देहरादून में तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने 4 मजदूरों की ली जान

देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में उत्तरांचल अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पैदल जा रहे चार मजदूरों और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों काे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक फरार है।

बताया गया है कि बुधवार देररात चंडीगढ़ नंबर की एक मर्सिडीज कार के चालक ने तेज और खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाते हुए पैदल जा रहे चार मजदूरों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मंसाराम (30 ), रंजीत (35 ) और दो अन्य अज्ञात की मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के अध्योध्या जिले के बताए जा रहे हैं। टाक लोगों को टक्कर मारने के बाद कार ने एक स्कूटी को भी टक्कर मारी। स्कूटी सवार धनीराम और मोहम्मद शाकिब दोनों निवासी बिहार, घायल हो गए। उनका दून राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई