महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार को तेज रफ्तार फार्च्यूनर ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक दर्जन घायल

  • दोनो लग्जरी गाड़ियों के उड़े परखच्चे

फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे में हुए हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकी एक दर्जन लोग गम्भीर व मामूली रूप से घायल हो गये, पुलिस ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सभी श्रद्धालु दो लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर राजस्थान से प्रयागराज महाकुम्भ स्न्नान पूजन के लिए जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रान्त के किशनगढ़ अजमेर से एक कार में लगभग आधा दर्जन लोग सवार होकर प्रयागराज महाकुम्भ जा रहे थे, तभी जैसे ही कार सवार श्रद्धालु थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित सीतापुर गांव मोड़ के पास पहुंचे पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित फार्च्यूनर कार ने जोरदार टक्कर मार दिया, दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये, किया गाड़ी खंती में जाकर पलट गई, दोनों गाड़ियों में सवार लोग जिनमे सुमन देवी 42 वर्षीय पत्नी कृष्ण कांत सोनी, कृष्णकांत सोनी 45 वर्षीय पुत्र अज्ञात, राधा सोनी पत्नी गिरिराज 58 वर्षीय, चालक हरिसिंह मीना पुत्र गोपाल, गिराम सोनी पुत्र भैरो लाल सोनी, अन्ना सोनी पुत्र कृष्ण कांत 12 वर्षीय निवासीगण करौल राजस्थान गम्भीर रूप से घायल हो गये, जबकी फार्च्यूनर गाड़ी सवार बाल चन्द्र 60 वर्षीय पुत्र खरताराम जांगड, नरेश जांगड 34 वर्षीय पुत्र बालचंद्र, गीता देवी 55 वर्षीय पत्नी मालाराम, ज्योति 60 वर्षीय पत्नी नरेश, कामता 27 वर्षीय पत्नी दिनेश जांगड निवासीगण उपरोक्त भी मामूली रूप से घायल हो गये।

हादसे की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने सभी घायलो को गाड़ियों के अंदर से निकलवा इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने डॉक्टरी परीक्षण के बाद राधा और कृष्ण कांत को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य सभी घायलों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया, जिनकी इलाज के बाद तबियत में सुधार है। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद हाइवे में यातायात ब्यवस्था बाधित हो गई, कई किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया, पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क मार्ग से सुरक्षित स्थान में खड़ा करवा बाधित यातायात ब्यवस्था को बहाल कराया। हादसे में हुई मृतकों की मौत की खबर सुन स्वजनों में हाहाकार मच गया, स्वजन व सगे सम्बन्धी रो रोकर बेहाल रहे, जो कि रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर