तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर घायल

बालोतरा : पचपदरा थाना क्षेत्र के बालोतरा रोड पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार सफाई निरीक्षक नाथाराम तेज रफ्तार में कार चला रहा था और नियंत्रण खो बैठा। इसी दौरान उसने पहले सामने से आ रही एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल की मदद के लिए लोग मौके पर पहुंचे ही थे कि नाथाराम की कार ने कुछ ही दूरी पर दूसरी बाइक को भी टक्कर मार दी। दूसरा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पता रहा। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत जिला नाहटा अस्पताल, बालोतरा पहुंचाया।

दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़ में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने कार रोककर चालक नाथाराम को पकड़ लिया और गुस्से में उसे पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी। कुछ लोगों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन तनाव इतना बढ़ चुका था कि कोई सुनने को तैयार नहीं था।

सूचना मिलने पर पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद नाथाराम को भीड़ से सुरक्षित निकालकर थाने ले गई। पुलिस आरोपी से हादसे को लेकर पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें