दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार बस ट्रक में घुसी, कंडक्टर और खलासी की मौके पर मौत

अलवर : जिले में मंगलवार सुबह दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पिनान कट के पास एक तेज रफ्तार लग्जरी बस खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिससे बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह ट्रक में धंस गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस कंडक्टर और ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस और ट्रक ड्राइवर सहित 20 लोग घायल हो गए।

हादसा सुबह हुआ। दिल्ली से अहमदाबाद जा रही बस में 36 यात्री सवार थे। जैसे ही बस ट्रक में घुसी, हाईवे पर जोरदार धमाका हुआ और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस के आगे बैठे यात्रियों को सबसे ज्यादा चोटें आईं।

राजगढ़ थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि सभी घायलों को आसपास के लोगों की मदद से बस से बाहर निकाला गया। गंभीर घायलों को अलवर जिला अस्पताल और अन्य घायल यात्रियों को पिनान अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त ट्रक सड़क किनारे खड़ा था और खलासी हारून (नूंह निवासी) पंचर टायर बदल रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

ट्रक खलासी हारून और बस कंडक्टर रोशन (30), निवासी कोटपूतली की मौके पर ही मौत हो गई।हारून के छोटे भाई तौफीक ने बताया कि हादसे की सूचना अचानक मिली। हारून लंबे समय से ट्रकों पर खलासी के रूप में काम करता था। उसके छह छोटे बच्चे हैं। वहीं रोशन के भाई राम सिंह ने बताया कि रोशन अविवाहित था और बस में कंडक्टर के रूप में काम कर रहा था।

हादसे में गंभीर घायल बस ड्राइवर भैरूराम (विराटनगर निवासी) को अलवर जिला अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया है। ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है और उसका इलाज जारी है। हादसे में ट्रक में लदी लकड़ियां भी बिखर गईं।

क्रेन से बस अलग कर हाईवे पर यातायात बहाल

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस ट्रक में बुरी तरह फंस गई थी। क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया। इसके बाद हाईवे पर यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो पाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें