दिल्ली के शिव मंदिर से 25 लाख की चांदी की शिवलिंग चोरी, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार इलाके में स्थित एक शिव मंदिर से चांदी से बनी शिवलिंग चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी से पहले चोरों ने मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे को तोड़ने की कोशिश की, हालांकि वे कैमरा पूरी तरह बंद करने में सफल नहीं हो सके। इसके बाद चोर मंदिर से चांदी की शिवलिंग लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

हैरानी की बात यह है कि शिवलिंग चोरी करने से पहले चोरों ने भगवान शिव के सामने हाथ जोड़कर दर्शन किए। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों चोर पहले कैमरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं और फिर मंदिर में स्थापित चांदी की शिवलिंग उठाकर बाहर निकल जाते हैं। पूरी वारदात के दौरान किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी।

बताया जा रहा है कि मंदिर में स्थापित चांदी की शिवलिंग की कीमत करीब 25 लाख रुपये है। सुबह जब मंदिर के ट्रस्टी महेश कुमार मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शिवलिंग अपनी जगह से गायब है। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें चोरी की पूरी घटना सामने आ गई। फुटेज में दोनों चोर मंदिर के अंदर चोरी करते और फिर वहां से जाते हुए नजर आ रहे हैं।

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि मामले को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है। प्रीत विहार थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें