
- दमकल की दस गाड़ियों नें आग पर पाया काबू
- गस्त कर रहें पुलिसकर्मियों नें बचाई कइयों की जान
लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके के गल्ला मंडी स्थित गुरुवार सुबह तड़के चार दुकानों में भीषण आग लग गई। मौके पर अफरातफरी मच गई दुकानों में रखे सिलेंडर फटने से आसपास के लोंग सहम उठें । खबर लगते ही पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया । मौके पर दमकल की दस गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताते चले की थाना चिनहट क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास रावण दहन मैदान में मोहम्मद रफी की फैशन मार्केट घर संसार के नाम से हर माल की दुकान है। आकाश की चाय गुटखा पान मसाला की दुकान है। वीरेंद्र कश्यप की दुकान है जबकि सचिन चौरसिया की पूजा पान मसाला व चाय की दुकान है। मुकेश कन्नौजिया की कोयले की दुकान है।
इन्ही तीन दुकानों के बगल में मोहम्मद रफी की फैशन मार्केट घर संसार के नाम से बनी दुकान में प्लास्टिक का सामान भरा हुआ था जो जलकर राख हो गया।
आग की खबर मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मियों नें बचाई अंदर मौजूद लोगों की जान बताते चले कि घटना के वक़्त क्षेत्र में गश्त कर रहे कांस्टेबल रामपाल अपने साथियों संग मौके पर पहुंचे और दुकान में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवाया और जानकारी दमकल कर्मियों को दी। आग के कारण कोई जानी नुकशान नहीं हुआ लोगों की माने तों करीब पचास लाख के करीब का सामान आग के कारण जला हैं।












