जालौन में शर्मनाक मामला : ससुर पर बहू से अश्लील हरकत का आरोप, एसपी से लगाई गुहार

जालौन। जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने ससुर पर गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र सौपकर बताया कि जब वह घर मे अकेली थी तो ससुर ने उसे बुरी नियत से पकड़ लिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आराजी लेन निवासी बसंती पत्नी जितेंद्र कुमार ने सोमवार को एसपी को शिकायती पत्र सौपकर बताया कि उसके ससुर नारायण सिंह पुत्र खचेरे व जेठ संजीत कुमार उस के पति व परिवार से रंजीश रखते हैं। जिसको लेकर वह आए दिन मारपीट भी करते हैं। बीपी 1 जून को उन्होंने उसके साथ मारपीट की थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुई थी जिसकी शिकायत उसने कोतवाली पुलिस से की थी। जिससे रंजीश मानते हुए उसके ससुर ने 12 जून को शराब के नशे में छेड़खानी करते हुए बुरी नियत से पकड़ लिया।

उस वक्त उसका पति घर के बाहर था। जिसका उसने विरोध करते हुए घर के बाहर निकली। तब कहीं जाकर उसकी जान बच पाई वही ससुर द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने एसपी से कार्यवाही की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें