
महोबा। एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर चंद्रिका महाविद्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता जितेन्द्र सिंह सेंगर (विधान परिषद सदस्य) रहे गोष्ठी की अध्यक्षता अभियान के जिला संयोजक अवधेश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि जे पी अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष,ज्योति द्विवेदी प्रधानाचार्य ,श्रीमती साधना गुप्ता की गरिमामय उपस्थिति रही गोष्ठी के संयोजक वियोगी शाश्वत, सत्येंद्र प्रताप ,राजू गुप्ता उपस्थित रहे
गोष्ठी का संचालन सत्येंद्र प्रताप ने किया
गोष्ठी में 500 से अधिक छात्राओं को एक राष्ट्र एक चुनाव से देश के विकास,सरकारी संस्थाओं की आवश्यकता में बचत से जनहित में लाभ,मतदाता प्रतिशत बढ़ाने में कैसे लाभ मिलेगा विस्तृत परिचर्चा कर छात्र छात्राओं को एक राष्ट्र एक चुनाव के महत्व को समझाया गया।
एक राष्ट्र एक चुनाव से देश के धन की बचत होगी जो देश के विकास के काम आएगी-जितेंद्र सिंह सेंगर ,एमएलसी।
सरकारी अध्यापक,राजस्व की टीम,पुलिस और सेना अपने मुख्य कार्य में ज्यादा समय दे पाएगी, बार-बार चुनाव में उनका काम बाधित नहीं होगा- जेपी अनुरागी “जिला पंचायत अध्यक्ष”