सड़क पर चींख रही थी गर्भवती, पुलिस ने ई-रिक्शा में करवाई डिलीवरी, प्रसूता ने दिया बच्चे को जन्म

Viral News : मैनपुरी में एक अनूठी घटना ने सबको चौंका दिया है, जब एक प्रसूता ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया। यह घटना कचहरी रोड पर होंडा एजेंसी के सामने हुई, जब महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी प्रसव वेदना इतनी तेज हो गई कि उसने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।

प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का नाम प्रीति है। जैसे ही वह कचहरी रोड पर होंडा एजेंसी के सामने पहुंची, तभी उसकी प्रसव शुरू हो गई। उस समय आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत ही मदद की कोशिश की। इसी दौरान, कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भदौरिया और महिला थानाध्यक्ष हेमलता सिंह मौके पर पहुंचीं। दोनों ने महिला की चीखें सुनीं और तुरंत ही रुक गए।

महिला थानाध्यक्ष ने अपने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वह महिला के पास जाकर उसकी मदद करें। पुलिस ने महिला के ऊपर चादर डालकर उसे पर्दा किया ताकि उसकी गरिमा बनी रहे। साथ ही, कोतवाली प्रभारी ने सड़क पर यातायात को रुकवाया ताकि किसी तरह का अवरोध न हो।

पुलिस ने तुरंत ही एम्बुलेंस बुलाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। महिला और नवजात बच्चे को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में दोनों का उचित इलाज किया जा रहा है।

परिजनों और आसपास के लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। महिला के स्वजन ने पुलिस और मददगार लोगों का धन्यवाद किया है। महिला थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों ने साबित कर दिया कि समय पर मदद से किसी भी संकट को टाला जा सकता है।

यह घटना साबित करती है कि जब समाज और पुलिस मिलकर काम करते हैं, तो किसी भी संकट का सामना किया जा सकता है। महिला और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं और अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़े : एयर चाइना की फ्लाइट के केबिन में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, बोले- जल्दी करो…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें