दिल्ली में लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका, 8 की मौत और कुछ घायल, मची अफरातफरी

दिल्ली में लाल किले के पास इको वैन में जोरदार धमाका हुआ है, जिसके बाद यहां अफरातफरी मच गई है. धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. मृतकों के शव लोक नारायण जयप्रकाश अस्पातल (LNJP) में ले जाए गए हैं. मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. यह धमाका हाई इंटेंसिटी का था. एनआईए की टीम मौके पर भेजी जा रही हैं. धमाका इतना तेज था कि 5-6 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

धमाके की सूचना फायर ब्रिगेड को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और एनआईए की टीम** मौके पर पहुंच गई। धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आसपास खड़ी तीन अन्य गाड़ियां भी आ गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास की गाड़ियों के शीशे टूट गए और वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। उस समय स्थल पर काफी भीड़ मौजूद थी। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि धमाका कार में लगी सीएनजी से हुआ या किसी अन्य कारण से। फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हैं. इस धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। शुरुआती जांच में यह मामला स्थानीय हादसा मात्र नहीं लग रहा है। घटना ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 2,900 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है। हालांकि, अधिकारियों ने दोनों घटनाओं को आपस में जोड़ने से फिलहाल इनकार किया है।

जानकारी के अनुसार, बरामद अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बनाने में उपयोग होने वाला रासायनिक पदार्थ है और इसे अलग-अलग सूटकेसों व प्लास्टिक कंटेनरों में रखा गया था।

यह खबर प्रारंभिक सूचनाओं पर आधारित है, और मामले में आगे की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें