डिजिटल ठगी का नया तरीका…PhonePe जैसा ऐप दिखाकर उड़ाए पैसे, चूना लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 चूना लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बरेली। डिजिटल युग में साइबर ठगी एक बड़ा खतरा बन चुकी है, जो किसी के साथ भी हो सकती है। कुछ ऐसा ही कारनामा बरेली में भी सामने आया है। फर्जी फोन-पे ऐप के जरिए दुकानदारों को चूना लगाने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीसरा आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला महादेव निवासी चाणक्य नईर उर्फ आदि गुप्ता पुत्र भारत भूषण और समर्थ सिंह उर्फ क्रिस तोमर पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है। आरोपियों पर आरोप है कि वे असली फोन-पे जैसा दिखने वाला एक नकली ऐप बनाकर दुकानदारों को ठगते थे।

एसपी देहात अंशिका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने 17 अप्रैल को थाना फतेहगंज पूर्वी के मोहल्ला बाजार जनूबी निवासी संयम प्रियदर्शी पुत्र पंकज प्रियदर्शी ने मेडिकल स्टोर पर हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया, जबकि उनका तीसरा साथी युवराज सिंह चौहान फरार है।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी ऐप से दुकानदारों का क्यूआर कोड स्कैन कर नकली भुगतान दिखाते थे। ऐप की स्क्रीन पर असली ट्रांजैक्शन जैसा संदेश आता था, जिससे दुकानदार को लगता था कि भुगतान हो चुका है, जबकि वास्तव में कोई लेन-देन नहीं होता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर