
- मिश्री बाजार में दो स्कूटी टकराने के बाद जोरदार धमाका, आठ घायल
- देर शाम मेस्टन रोड पर विस्फोट से बाजार में भगदड़
- धमाके से कई दुकान और घरों की दीवारें भी चटक गईं
- पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी, कई अन्य मामूली घायल
भास्कर ब्यूरो
कानपुर। मेस्टन रोड पर मरकस वाली मस्जिद के करीब बुधवार की शाम 7.30 बजे तेज धमाकेदार विस्फोट से हड़कंप मच गया। दो स्कूटी के आपस से टकराने के बाद जोरदार धमाके से आसपास की तमाम इमारतों की दीवार भी चटक गईं। हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, जबकि कई अन्य मामूली घायल हुए हैं। गंभीर घायलों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पूर्वी जोन की पुलिस के साथ बम स्क्वायड और खुफिया टीम पहुंच गई है। पहले पुलिस अफसरों को लोगों ने गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जांच में यह बात सामने आई कि मुस्लिम मोहल्ले में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से पटाखे का भंडारण किया गया है, जिन्हें चोरी चुपके लोगों को बेचा जाता है। इन्हीं पटाखे में वाहनों की टक्कर से उपजी चिंगारी से धमाका हुआ था। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने मिश्री बाजार के सभी संदिग्ध मकानों की छानबीन करने की आदेश दिए हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा लोगों ने पहले हमें डाइवर्ट करने का प्रयास किया लेकिन अब ठोस सबूत हाथ लग गए हैं। गौरतलब है कि, तमाम पाबंदी और मनाही के बावजूद, मेस्टन रोड के मिश्री बाजार में अवैध पटाखों का कारोबार होता है।

धमाका होते ही इलाके में अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मरकस मस्जिद के करीब मिश्री बाजार में देर शाम 7.30 बजे आमने-सामने बाइक और स्कूटी टकराने के तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि, दोनों स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, जबकि आसपास की दुकानों और इमारतों की दीवारों में बड़ी दरार नजर आने लगी। धमाका होते ही बाजार में भगदड़ मचने के कारण कई लोग कुचलकर जख्मी भी हुए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, स्कूटी की डिग्गी में अवैध पटाखे रखे थे, जोकि टक्कर के बाद चिंगारी के कारण फूटे तो पेट्रोल टैंक तक आग पहुंचने पर जोरदार धमाका हुआ है। विस्फोट में दोनों स्कूटी सवारों के साथ तीन राहगीर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट तथा भगदड़ के कारण भी कई लोगों के मामूली रूप से जख्मी होने की खबर है।
एक दुकान की फॉल्स सीलिंग गिरी, 6 की दीवार दरकी
मिश्री बाजार में रहने वाले अब्दूल हमीद की खिलौनों की दुकान है। उनकी दुकान के बाहर सड़क पर दो स्कूटी खड़ी थीं। इसी दरमियान दोनों स्कूटी में एक साथ तेज धमाका हुआ। स्कूटी से निकले आग के गबार से दकानों पर खड़े और वहां से गुजर रहे लोग झुलस गए। वहीं, विस्फोट से दोनों स्कूटी के परखच्चे उड गए। अब्दुल हमीद की दकान के ठीक सामने मोहम्मद आमिर की दुकान है, जोकि मेकअप का सामान बेचते हैं। आमिर की दुकान में बेटा सैयाब और कर्मचारी मोहसिन काम कर रहे थे। धमाके के बाद सैयाब ने देखा कि मोहसिन के मुंह से तेज खून निकल रहा है। करीब 5 से 6 लोग सड़क पर घायल होकर तड़प रहे हैं। कैफे संचालक शाहबाज अख्तर ने बताया कि धमाका डतना तेज था कि आमिर की दकान की फॉल्स सीलिंग गिर गई,वहीं पड़ोस में काशिफ, अब्दुल और मुजाहिद की भी स्पोर्ट्स और खिलौने की दुकान हैं। उनकी दुकानों की भी दीवारें दरक गई।
तीन लोग 50 फीसदी से ज्यादा झुलसे
घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल भी मौके पर पहुंचे। वहां दुकानदारों से बात करने के बाद वह उर्सला हॉस्पिटल पहंचे। उन्होंने बताया कि आठ लोगों को अस्पताल लाया गया था। ज़ख्मी लोगों में दो मामूली घायल थे, इसलिए उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
घायलों में सहाना (70), अब्दल (60), रियादईन (70), अश्वनी कुमार (50) शामिल हैं। ये लोग 50 फीसदी से ज्यादा झुलसे हैं। इन सभी को लखनऊ में केजीएमयू रेफर किया गया है। वहीं मुर्शलइन और रहीस कम घायल हैं। उनका उर्सला में उपचार किया जा रहा है।
जॉइंट्स पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बताया कि दो स्कूटी में धमाका हुआ है। बैटरी फटी है या कुछ विस्फोटक पदार्थ था, इसकी जांच होगी।