
नोएडा। गूगल मैप नोएडा में गाड़ी चलाने वालों को रास्ते के साथ-साथ सड़कों की गति सीमा भी बताएगा। सड़क सुरक्षा को बेहतर करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने इस तकनीकी पहल की शुरूआत की है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने इसका शुभारंभ बुधवार दोपहर को वर्चुअल माध्यम से जुड़कर की। अलग-अलग सड़क व उसकी गति सीमा की जानकारी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से तैयार कर आगे बढ़ाई गई। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र की जानकारी भी वाहन चालकों को रास्ते के साथ देने की तैयारी है। यह जानकारी वॉइस मैसेज या स्क्रीन पर वार्निंग के जरिए मिलेगी।
सड़क सुरक्षा के तहत की गई इस नई पहल की शुरूआत के मौके पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्रा, पुलिस उपायुक्त यातायात डाक्टर प्रवीन रंजन सिंह, अपर पुलिस, उपायुक्त शैव्या गोयल भारत की गुगल हेड रोनी अग्रवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।
नाेएडा कमिश्नरेट की ओर से दी गई जानकारी में बताया कि इसे यूपी पुलिस ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में नोएडा से शुरू किया है। अगर यह सफल रहा तो पूरे उत्तर प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा। इससे पुलिस को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले और ओवर स्पिंडिग करने वाले वाहन सवाराें के खिलाफ कार्रवाई करने में काफी सहूलियत होगी। यह प्रोजेक्ट एनसीआर के कुछ शहरों में चल रहा है।











