
हरगांव में सनसनीखेज वारदात, मामूली विवाद ने लिया खूनी रूप
हरगांव, सीतापुर। कस्बे के मोहल्ला सराय पित्थू में सोमवार शाम को दो पड़ोसियों के बीच एक मामूली घरेलू विवाद ने इतना उग्र रूप धारण कर लिया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई है।
लाठी-डंडों से किया हमला
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम सरताज उर्फ कल्लू (19 वर्ष) पुत्र मेराज का अपने पड़ोसी आशिक अली, समीउल्लाह, तौफीक, मुजफ्फर और कासिफ आदि से किसी घरेलू बात को लेकर कहा-सुनी होने लगी। यह कहा-सुनी धीरे-धीरे उग्र रूप लेती चली गई। आरोप है कि इसी दौरान आशिक अली और समीउल्लाह ने अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर सरताज को चारों ओर से घेर लिया और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में सरताज को गंभीर चोटें आईं और वह वहीं जमीन पर गिर गया। मृतक के जुड़वा भाई और उसकी बड़ी बहन रहनुमा ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, जिसमें उन्हें भी चोटें आईं।
एंबुलेंस आने से पहले तोड़ा दम, आरोपी फरार
आसपास के लोगों द्वारा एंबुलेंस बुलाई गई, लेकिन एंबुलेंस के पहुँचने से पहले ही सरताज ने दम तोड़ दिया। घटना के समय मृतक सरताज के परिजन रिश्तेदार के यहाँ लहरपुर में अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। पड़ोसियों की सूचना पर परिजन तत्काल मौके पर वापस अपने घर आए, लेकिन तब तक सभी आरोपी अपने घर बंद करके मौके से भाग चुके थे। हरगांव पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










