
Rewari : रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को चलती हुई कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कार में आग लगने के बाद चालक ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मोहित अपनी कंपनी की बैठक में शामिल होने के लिए गाजियाबाद से जयपुर जा रहे थे।
रास्ते में अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई। जिसे बचाने का प्रयास किया, परंतु टकराने के बाद कार बेकाबू हो गई। कुछ दूरी आगे बढ़ने पर बनीपुर चौक के पास कार के बोनट से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग भड़क गई।
आग लगने के बाद मोहित ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। मोहित ने स्वयं आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन कामयाब नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम, दमकल विभाग और कसौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। जांच अधिकारी एसआई मनीष ने बताया कि कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकलकर्मियों की सहायता से आग बुझाई। पुलिस जांच में जुटी है।













