
लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में शनिवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दो युवकों ने 14 साल की बच्ची को स्कूटी पर जबरन बैठाकर किडनैप करने का प्रयास किया। पीड़िता की बुआ ने बताया कि उसकी भतीजी लक्ष्मी मार्केट में काम करती है। शनिवार को दुकान मालिक ने उसे किसी काम से बाहर भेजा था। रास्ते में गांव के ही दो युवक, भूरिया और पटरा, आये और कथित तौर पर किशोरी को जबरन स्कूटी पर बैठाने की कोशिश की।
बच्ची ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर दिया और चाकू दिखाकर डराने का प्रयास किया। घटना के दौरान, स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया, जिससे बच्ची को भागने का मौका मिल गया। करीब चार बजे एक अनजान नंबर से पता चला कि बच्ची फैजाबाद रोड पर रो रही है। राहगीरों ने बताया कि दोनों युवक उसे ले जा रहे थे, तभी पेट्रोल खत्म होने के कारण बच्ची ने खुद को छुड़ा लिया और भाग निकली।
पुलिस को सूचना मिलते ही गोमतीनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों, भूरिया और पटरा, को हिरासत में ले लिया। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है, और पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
यह घटना उस समय हुई जब बच्ची अपनी दुकान से बाहर निकली थी, और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर घटना का खुलासा किया है।
यह भी पढ़े : बेटियों के फाड़े कपड़े… गुना में भाजपा नेता की गुंडई! पहले पीटा फिर किसान पर चढ़ा दी थार










