
मिहींपुरवा/बहराइच l मोतीपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपिया निवासी मधु पुत्री बरसाती सोनी उम्र 13 वर्ष की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर मौत हो गई।
मधु साइकिल से गोपिया घर से जरही अपने मामा के घर जा रही थी कि जरही नहर पुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने गोपिया प्रधान प्रतिनिधि राम प्रीत वर्मा को सूचना दिया।
ग्राम प्रधान रामप्रीत वर्मा ने बताया कि मौके पर दुर्घटना करने वाला वहान फरार हो गया था । पुलिस को सूचना दी है। मौके पर मोतीपुर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है । विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।











