
झांसी। मोंठ थाना क्षेत्र में रविवार रात कुम्हरार के पास बाइक की टक्कर से सड़क पार कर रहे अधेड़ की मौत हो गई। बाइक सवार मां-बेटा और 16 बर्षीय लड़की घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, गुरसरांय निवासी राकेश उर्फ पप्पू अहिरवार (30), अपनी मां गुलाब रानी (75) और बेटी नेहा (16) के साथ मोंठ क्षेत्र के कुम्हरार गांव में मौसी के घर आया था। यहां से लौटकर वे बाइक से गुरसरांय जा रहे थे।
कुम्हरार गांव में ही सड़क पार कर रहें राजकिशोर उर्फ गब्बर वंशकार (45) को उनकी मोटर बाइक से टक्कर हो गई। सड़क पर गिरकर चारों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने राजकिशोर को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची मोंठ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। घटना की जांच शुरू कर दी है।