
मिर्जापुर। भारत सरकार की एनएचएसआरसी की टीम डा0 रंजन चौधरी एडवाइजर डिविजनल के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजित की गई। बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा टीम का स्वागत करते हुए टीम के सभी सदस्यों का परिचय भी प्राप्त किया। टीम द्वारा जिलाधिकारी को अपने आने के उद्देश्यों के बारे में बताया गया।
जनपद में संचालित जिला चिकित्सालय का सुदृढिकरण हेतु गैप एलालिसीस, कैंसर डे केयर यूनिट का आरम्भ, डीईआईसी सेन्टर की स्थापना, टेलिमानस की स्थापना, कार्डियक केयर यूनिट का सुदृढिकरण, डायलिसिस सेन्टर का विस्तार, डाईग्नोस्टीक का सुदृढिकरण, रेडियोलाजी का सुदृढिकरण, आईपीएचएल का क्रियाशीलता एवं लक्ष्य कार्यक्रम के अन्तर्गत एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन से सम्बन्धित बिन्दुओं पर गैप एलालिसिस कर मुख्यमंत्री को रिर्पोट उपलब्ध कराया जायेगा।
बैठक में भारत सरकार से आयी सात सदस्यीय टीम में डा0 कपिल जोशी डिविजनल कन्सल्टेण्ट, श्रीमती वर्तीका सीनियर डिविजनल कन्सल्टेण्ट, डा0 नवीन कुमार डिविजनल कन्सल्टेण्ट, डा0 अर्पिता कन्सल्टेण्ट, अंकूर कन्सल्टेण्ट एनएचएसआरसी, इन्दू कन्सल्टेण्ट आरबीएसके के अलावा बैठक में प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डाॅ संजीव, जिला विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य चिकित्साधिरी डाॅ सीएल वर्मा, एसआईसी जिला चिकित्सालय, सीएचएस, जिला महिला चिकित्सालय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आरसीएच, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एनएचएम, क्वालिटी मैनेजर, जिला डाटा प्रबन्धक, आदि उपस्थित रहें। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के पीछे निर्माणाधीन चिकित्सक आवास का भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।