ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा, मथुरा की कंपनी से 30 लाख की ठगी

मथुरा : ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर 24 कैपिटल मैनेजमेंट के मालिक से 30 लाख रुपये की ठगी की गई है। पीड़ित ने साइबर थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली के चौक बाजार निवासी 24 कैपिटल मैनेजमेंट के मालिक निशांत ने बताया कि कार्तिक पी. रावल नामक व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश पर नियमित मुनाफे की गारंटी दी। कुछ दिनों बाद कार्तिक अपने सहयोगियों इंदिरा बेन रावल, देवांग पांड्या और निलय पांड्या के साथ उनसे मिला और मुद्रावन सहित अन्य ट्रेडिंग ऐप में निवेश के लिए प्रेरित किया।

आरोप है कि आरोपितों ने हेरफेर किए गए ट्रेडिंग डैशबोर्ड, नकली लाभ के स्क्रीनशॉट और झूठे रिटर्न दिखाकर पीड़ित का विश्वास जीता। शुरुआती दौर में दो-तीन बार मामूली मुनाफे की रकम लौटाकर भरोसा बढ़ाया गया। इसके बाद सुनियोजित तरीके से बड़ी रकम निवेश कराई गई और फिर चारों आरोपित संपर्क तोड़कर फरार हो गए।

पीड़ित के अनुसार कुल 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है, जिसमें सात लाख रुपये नकद, 24 कैपिटल मैनेजमेंट के खाते से 20 लाख रुपये और कबीर कुमार, ज़ेडफ्लाई इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड के खाते से तीन लाख रुपये शामिल हैं। पीड़ित ने बताया कि आरोपित पहले गुजरात से अपना नेटवर्क संचालित करते थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें