रामनगर के बैलपड़ाव क्षेत्र में जंगल में लगी भीषण आग…काबू पाने में जुटा वन महकमा

रामनगर

रामनगर (उत्तराखंड): तराई पश्चिमी डिवीजन के बैलपड़ाव क्षेत्र में बीती रात जंगल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग का क्षेत्र पुलिस चौकी और आबादी के नजदीक होने के कारण स्थिति और भी गंभीर बन गई। धुएं के गुबार पुलिस चौकी तक पहुंचने लगे, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने तेजी से मोर्चा संभाला। फायर वॉचर डूंगर सिंह के नेतृत्व में टीम ने आग पर काबू पाने के लिए फायर लाइन काटने का कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया:

रात में काम करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन हमारी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और आग पर नियंत्रण पाना है।

रिहायशी इलाके पर मंडराया खतरा

आग जिस क्षेत्र में फैली है, वह संवेदनशील और आबादी के बेहद करीब है। यदि समय रहते काबू नहीं पाया गया, तो आग रिहायशी इलाकों तक पहुंच सकती है। वन विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है, लेकिन गर्मी और तेज़ हवाओं के कारण आग बुझाना कठिन हो रहा है।

आग का कारण संदिग्ध, जांच जारी

फायर वॉचर डूंगर सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। यह किसी उपद्रवी तत्व की शरारत भी हो सकती है, या फिर किसी अन्य अज्ञात कारण से आग फैली हो। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़े – CM धामी ने की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ – कहा, ये असली बदला है

प्रशासन की अपील

प्रशासन और वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

  • किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
  • अफवाहों से बचें और वन विभाग का सहयोग करें।
  • जंगल में कचरा या आग जलाने से बचें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें