हरदोई में आग का तांडव, जल कर ख़ाक हुए 11 घर, 5 मवेशियों की मौत

हरपालपुर(हरदोई): बुधवार को अरवल थाना क्षेत्र के छंगा पुरवा गांव में अचानक आग लग गई, जिससे 11 झोपड़ियां और उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया। इस आग की चपेट में पांच मवेशी भी आ गए, जिनकी जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने लगभग ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया।
अरवल थाना क्षेत्र के छंगापुरवा मजरा चंद्रमपुर में बुधवार को करीब 3 बजे विवेक के घर में आग लगी। तेज हवा के कारण आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ने राजाराम, विद्याराम, मटरू, अमर सिंह, राजेंद्र, अशोक, रामप्रकाश, विजय पाल और लालाराम सहित कुल 11 घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

इस घटना में विद्याराम का एक भैंसा और अमर सिंह, राजाराम और राजेंद्र की चार बकरियों की जलकर मौत हो गई। आग की इस घटना से नकदी सहित लाखों का सामान भी जल गया। ग्रामीणों ने पंप सेट के माध्यम से करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन किया और रिपोर्ट तहसील में जमा करने की बात कही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें