चंबा जिले के होली उपमंडल की चन्हौता पंचायत के जुआ गांव के समीप जंगल में भीषण आग लग गई। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद गांव को आग की भेंट चढ़ने से बचाया।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के होली उपमंडल की चन्हौता पंचायत के जुआ गांव के समीप जंगल में भीषण आग लग गई। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद गांव को आग की भेंट चढ़ने से बचाया। देररात जंगल में लगी आग कुछ ही समय में गांव के नजदीक पहुंच गई। गांव के नजदीक आग पहुंचते देख पंचायत प्रधान चन्हौता रोहित राय व जुआ गांव के लोगों ने हाथों में झाड़ियां लेकर आग को बुझाने का कार्य आरंभ कर दिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद गांव को आग से बचाया। सुबह भी ग्रामीण आग को बुझाते नजर आए। जंगलों में शरारती तत्वों की ओर से लगाई जाने वाली आग से होली उपमंडल के परिक्षेत्र में सुबह और दोपहर के समय भी धुएं के गुबार ही देखे जा सकते हैं। इससे मरीजों और स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ी हैं।