शाहपुर गौशाला में लगी भीषण आग, सूखा चारा जलकर हुआ राख

सोनीपत : शाहपुर गौशाला में लगी भीषण आग ने व्यापक नुकसान पहुंचा दिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गौशाला में रखा पूरा सूखा चारा कुछ ही समय में जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक सोमवार को मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्था संभाल रहे सदस्यों से विस्तृत जानकारी ली तथा आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से पूरी संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि गौशाला को शीघ्र सामान्य स्थिति में लाया जा सके।

देवेंद्र कौशिक ने कहा कि गौमाता भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं, और उनकी सेवा करना हर व्यक्ति का नैतिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि गौसेवा केवल दान तक सीमित नहीं, बल्कि करुणा, संरक्षण और सतत सहयोग का मार्ग है। इसी भावना

को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने गौशाला के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की, ताकि हरे एवं सूखे चारे की नियमित व्यवस्था निर्बाध रूप से हो सके। उन्होंने समाज से भी आह्वान किया कि गौसेवा को सामूहिक संकल्प बनाकर आगे आएं, क्योंकि संकट की घड़ी में सहयोग ही सबसे बड़ा धर्म है।

घटनास्थल पर डायरेक्टर वीरेंद्र त्यागी, रजनीश त्यागी, मनोज त्यागी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री नितेश त्यागी, गौशाला प्रधान नरेंद्र, सतीश, सतपाल, राधेश्याम धतूरी, तिलक राम पंडित पट्टीब्राह्मण, मामन कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से गौशाला के पुनर्निर्माण और चारे की आपूर्ति हेतु सहयोग का भरोसा दिलाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें