लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख

हरिद्वार : जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक रूड़की कंट्रोल रूम के माध्यम से दमकल को बीती देर रात को क्षेत्र के ग्राम दौड़वासी में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने की कोशिश की। आग विकराल होने के कारण दमकल की टीम को फायर स्टेशन भगवानपुर से और गाड़ी मंगाना पड़ा। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना में गोदाम में रखा सारा सामान जल गया। हालांकि आग से कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई