मुंबई के चेंबूर में दो मंजिला कॉरपोरेट पार्क में लगी भीषण आग

मुंबई  : महाराष्ट्र के मुंबई के चेंबूर इलाके में सोमवार तड़के एक दो मंजिला कॉरपोरेट पार्क में भीषण आग लग गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, आग सायन-ट्रॉम्बे रोड स्थित कॉरपोरेट पार्क की दूसरी मंजिल पर बने थॉमस कुक कार्यालय में करीब रात 1:30 बजे भड़की। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाड़ियां और अन्य आपातकालीन वाहन मौके पर पहुंचे और करीब 4:33 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग मुख्य रूप से विद्युत वायरिंग, कार्यालय के फर्नीचर, रिकॉर्ड, यूपीएस बैटरी बैकअप, फॉल्स सीलिंग, लकड़ी के दरवाजों और कांच की खिड़कियों तक सीमित रही। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें