
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक कपड़े की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई, जिसके चलते पूरे बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, विभाग टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग के बाद कूलिंग का काम लगातार जारी है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दमकल विभाग के मुताबिक, चांदनी चौक स्थित इंडियन वेलवेट एजेंसी नामक कपड़े की दुकान में आग लगने की घटना हुई है। बता दें कि दुकान तीसरी मंजिला पर स्थित है, जहां दूसरी और तीसरी मंजिल पर कपड़ों का बड़ा स्टॉक रखा गया था। इस बीच दुकानदार ने बताया कि दुकान के सामने से एक बारात गुजर रही थी। इस दौरान बारात में आतिशबाजी होने के कारण एक चिंगारी दुकान में रखे कपड़ो में पहुच गई थी, जिस कारण दुकान में भाषण आग लग गई थी। हालाकि दुकान में अधिक की मात्रा में कपड़ा मौजूद होने की वजह से आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था। आग की लपटें और धुआं उठता देख आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया था। बड़ी तादाद में दुकानदार मौके पर जमा हो गए, जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि ऊंची इमारत होने के कारण आग बुझाने में टीम को विशेष सावधानी बरती गई थी। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन किसी भी तरह की दोबारा चिंगारी या आग भड़कने की आशंका को देखते हुए कूलिंग का काम जारी रखा गया है। आग लगने से दुकान में रखा कपड़ा और अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिससे भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग की वजह से कुछ देर के लिए इलाके में दहशत का माहौल बना रहा। इसी बीच यातायात भी प्रभावित रहा। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं कि आग से सुरक्षा के मानकों का पालन किया गया था या नहीं। टीम द्वारा जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े – वो समुंदर खंगालने में लगे हुए हैं, हमारी कमियां निकालने में लगे हुए हैं….नरोत्तम मिश्रा का शायराना तंज हुआ वायरल















