आदर्श नगर में DMRC स्टाफ क्वार्टर में भीषण आग, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में स्थित मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के स्टाफ क्वार्टर में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, बता दें कि यह हादसा तड़के सुबह हुआ था, जिस समय लोगों का परिवार गहरी नींद में सो रहा था। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के स्टाफ क्वार्टर में करीबन 2 बजकर 39 मिनट पर आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई थी।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिसके बाद दमकलकर्मियों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी, क्योंकि आग इतनी भयंकर थी कि इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों को अपनी जान गंवानी पड़ गई, इस घटना में मरने वालो की पहचान अजय उम्र (42) वर्ष, पत्नी नीलम उम्र (38) वर्ष और उनकी बेटी (10) वर्षीय जाह्नवी के रूप में हुई है। तीनों उसी क्वार्टर में रहते थे। हादसे के समय में तीनो घर में ही मौजूद थे। बता दें कि आग इतनी तेजी से फैली थी कि परिवार को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया था। हालाकि मृतक अजय मेट्रो में असिस्टेंट इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थे। इस दौरान दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग आवासीय क्वार्टर में लगी थी। शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि टीम द्वारा आग लगने के सही कारणों का जांच की जा रही है, जिससे आग लगने की सही वजह स्पष्ट हो सके, स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया है। इसी बीच जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।


इस संबंध में डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने तीनो शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है। थाना पुलिस टीम द्वारा आग लगने की पूरी तरह से जांच की जा रही है। यदि किसी तरह की लापरवाही सामने आती है, तो आगे लगाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े – अंकिता भंडारी मामले में नाम जोड़े जाने पर भाजपा नेता दुष्यंत गौतम की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली हाईकोर्ट में 2 करोड़ की मानहानि याचिका

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें