
झांसी। शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक दुकान में खरीदारी कर रही महिला का हैंडबैग चोरी हो गया। सीसीटीवी में एक नकाबपोश महिला उसका बैग ले जाते दिखी। बैग के साथ सोने की अंगूठियां और मोबाइल भी चोरी हो गया।
शिवपुरी के पिछोर निवासी साक्षी पुरोहित पत्नी सत्यदीप पुरोहित ने थाना कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि विगत 26 मार्च को वह अपने मायके, पुरानी तहसील झांसी आई हुई थी। उसी दिन बाजार में खरीदारी करने गई, उसने अपना बैग बगल में रख दिया। थोड़ी देर बाद देखा तो उसका हैंडबैग गायब था।
शिकायत के अनुसार, बैग में तीन सोने की अंगूठियां और वीवो मोबाइल रखा हुआ था। आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखने पर पीले रंग की साड़ी पहने एक नकाबपोश महिला उसका बैग ले जाते दिखी। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कार्यवाही की मांग की है।
उक्त प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली ने मामला संज्ञान में न होने की बात कही है।