
झांसी। बबीना थाना क्षेत्र की हरिजन कॉलोनी में मंगलवार शाम करीब चार बजे एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका डोली उर्फ निशा वाल्मीकि (26) पुत्री राजू पिछले चार वर्षों से अपने मायके में रह रही थी।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। डोली अपने पीछे एक मासूम बेटी को रोता-बिलखता छोड़ गई है। उसकी शादी मध्यप्रदेश के भांडेर में हुई थी, लेकिन वह मायके में ही रह रही थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।