मायके में रह रही विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

झांसी। बबीना थाना क्षेत्र की हरिजन कॉलोनी में मंगलवार शाम करीब चार बजे एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका डोली उर्फ निशा वाल्मीकि (26) पुत्री राजू पिछले चार वर्षों से अपने मायके में रह रही थी।

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। डोली अपने पीछे एक मासूम बेटी को रोता-बिलखता छोड़ गई है। उसकी शादी मध्यप्रदेश के भांडेर में हुई थी, लेकिन वह मायके में ही रह रही थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई