
गुरुग्राम में एक लड़की को शादी से मना करने पर घर में घुसकर गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उसे तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान आरोपी कई राज खोल सकता है, जिससे पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक को 12 बोर के अवैध कट्टे की उपलब्धता के संदर्भ में सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ कर यह भी पता लगाया जाएगा कि हथियार कहां से लाया गया था।
इधर, अस्पताल में भर्ती युवती के दाहिने कंधे में छर्रे धंसे हुए थे, जिन्हें डाक्टरों ने सर्जरी के माध्यम से निकाला। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के तेजी बाजार, दिलशादपुर निवासी 31 वर्षीय विपिन, जो गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में कैब ड्राइवर है, का युवती से दो साल से दोस्ती थी। यह दोस्ती बाद में एकतरफा प्रेम में बदल गई थी।
विपिन ने युवती से शादी करने का मन बनाया था, लेकिन युवती शादी से इनकार कर रही थी। इस कारण से वह उससे बात करना भी बंद कर दी थी। बृहस्पतिवार सुबह, विपिन उसकी बात करने के लिए उसके घर पहुंचा। उसने युवती से अंदर चलने को कहा, लेकिन जब युवती ने इंकार किया, तो उसने बैग से हथियार निकाला और गोली चला दी। गोली उसके कंधे में जाकर धंसी।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे दिल्ली रेफर किया गया। पुलिस ने युवती के स्वजनों से संपर्क किया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : बिहार में 45 सीटों पर जीत-हार से पलट सकती है NDA की बाजी, नीतीश की बढ़ी टेंशन















