शादी का झांसा देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म…सोशल मीडिया से बढी थीं नजदीकियां

कोलार इलाके में रहने वाली एमबीए छात्रा की सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हो गई। नजदीकियां बढ़ीं तो युवक ने शादी का झांसा देकर छात्रा का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों युवती ने जब शादी करने को कहा तो युवक ने उसे छोटी जाति का बताकर शादी करने से मना कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय युवती कोलार इलाके में किराए के कमरे में रहती है। वह मूलत: भोपाल के एक जिले की रहने वाली है। करीब पांच साल पहले सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती दीपांशु चौरसिया नाम के युवक से हुई थी। चैटिंग के दौरान पता चला कि दीपांशु भी कोलार इलाके में ही रहता है। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती और प्रेम-प्रसंग हो गया। प्रेम-प्रसंग होने के बाद युवक ने छात्रा को शादी का करने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया।

करीब पांच साल तक वह उसका शोषण करता रहा। पिछले दिनों छात्रा ने जब शादी करने का दबाव डाला तो दीपांशु ने छात्रा को छोटा जाति का बताकर शादी करने से मना कर दिया। काफी समझाइश के बाद भी जब वह शादी करने के लिए राजी नहीं हुआ तो छात्रा ने मामले की शिकायत कोलार थाने में कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म और अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्राथमिक तौर पर पता चला है कि आरोपी जबलपुर जिले का रहने वाला है तथा फार्मेसी का काम करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर