शामली में 4 बच्चों के साथ यमुना में लगाई थी छलांग, पिता और बेटी का शव बरामद, 3 की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कैराना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी पत्नी के कथित अफेयर से परेशान होकर अपने चार मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी। इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है।

ऐसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, शनिवार को 38 वर्षीय सलमान अपनी 12 साल की बेटी महक, 8 साल की इनायत, 4 साल की शिफा और 3 साल के बेटे अनायन के साथ यमुना नदी में कूद गया। गोताखोरों ने तलाशी के दौरान सलमान और उसकी बड़ी बेटी महक के शव 12 किलोमीटर दूर से बरामद किए हैं। जबकि बाकी तीन बच्चों की तलाश अभी भी जारी है।

पत्नी के फरार होने से आहत

जांच में पता चला है कि सलमान की पत्नी खुशनुमा कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। इसी बात से आहत होकर सलमान ने यह खौफनाक कदम उठाया।

वीडियो बनाकर भेजा था बहन को

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नदी में कूदने से पहले सलमान ने एक वीडियो बनाया और अपनी बहन को भेजा। इस वीडियो में वह रोते हुए कहता है कि “आज हम चारों मर जाएंगे” और अपनी पत्नी व उसके प्रेमी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराता है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस की रेस्क्यू अभियान जारी

सीओ श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस गोताखोरों की मदद से तीन बच्चों की लगातार तलाश कर रही है। बरामद किए गए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें