सीमा हैदर पर गुजरात से आए शख्स ने किया जानलेवा हमला, बोला– किया मुझ पर काला जादू

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा गांव में रहने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पर शनिवार, 3 अप्रैल की शाम जानलेवा हमला हुआ। हमलावर की पहचान गुजरात के तेजस झानी के रूप में हुई है, जो सुरेंद्रनगर जिले का निवासी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झानी पहले गुजरात से दिल्ली आया और फिर वहां से रबूपुरा पहुंचा।

क्या हुआ था उस शाम?

शाम करीब 7 बजे, तेजस झानी सीमा हैदर के घर पहुंचा। पहले उसने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और फिर जबरन घर में घुस आया। अंदर घुसते ही उसने सीमा का गला दबाने की कोशिश की। सीमा ने शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। सीमा ने तुरंत पुलिस को फोन किया, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। एसीपी सार्थक सेंगर ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही है। उससे पूछताछ की जा रही है और उसके परिवार को भी सूचना दे दी गई है। पूछताछ में झानी ने दावा किया कि सीमा हैदर ने उस पर काला जादू किया है

कौन हैं सीमा हैदर?

सीमा हैदर साल 2023 में पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थीं। उनका कहना है कि PUBG गेम के दौरान उनकी मुलाकात नोएडा निवासी सचिन से हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद सीमा नेपाल पहुंचीं, जहां उन्होंने सचिन से शादी कर ली।

उनके वकील एपी सिंह का कहना है कि सीमा ने हिंदू धर्म अपना लिया है और अब वह सनातन धर्म को मानने वाली महिला हैं। हाल ही में भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान से आए नागरिकों के वीजा रद्द करने की खबर के बीच यह सवाल उठा था कि क्या सीमा को भी वापस जाना होगा।

इस पर वकील का जवाब था कि सीमा का मामला एटीएस के पास लंबित है, सारे दस्तावेज जमा किए जा चुके हैं, और यह विषय भारत के राष्ट्रपति तक भी पहुंच चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि सीमा नोएडा छोड़कर कहीं नहीं जातीं और हर जांच में प्रशासन का पूरा सहयोग करती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें