
लखनऊ। जीआरपी पुलिस चारबाग ने 5 साल से फरार 25000 के इनामी अभियुक्त बबलू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राफ्ट में आया अभियुक्त बबलू गुप्ता 2019 में दर्ज मुकदमे के दौरान पुलिस दीक्षा से फरार हो गया था यह मुकदमा पश्चिम बंगाल पुलिस के द्वारा लखनऊ चारबाग जीआरपी में लिखवाया गया था पुलिस को लंबे समय से फरार अभियुक्त की तलाश थी जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक विरासत में भेजा गया है। क्षेत्रीय अधिकारी जीआरपी थाना चारबाग व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने उसे आज गिरफ्तार किया है। और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
CO ऋषिकेश यादव, जीआरपी अनुभाग लखनऊ ने बताया अभियुक्त बबलू गुप्ता उर्फ़ शनि गुप्ता S /O लाला गुप्ता R /O बदौसराय, थाना बदौसराय बाराबंकी को थाना कंटई, जिला पूर्वां मेदनीपुर वेस्ट बंगाल की पुलिस अपराध संख्या 44/19, U/S 365/368 IPC मे गिरफ्तार करके ट्रांजिट रिमांड पर ले जा रही थी तभी दिनांक 16/03/2019 को चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर वह धक्का देकर भाग गया था। इसके विरुद्ध माननीय न्यायलय से NBW जारी था, उसी समय से फरार चल रहा था










