Auto बाजार में बड़ा उलटफेर, Windsor EV का रहा जलवा, बिक्री में Nexon और Creta को छोड़ा पीछे

भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग के बीच MG Windsor EV ने 2025 में नया इतिहास रच दिया है। JSW MG Motor India ने गुरुग्राम में इसकी आधिकारिक घोषणा की। कंपनी के अनुसार, कैलेंडर ईयर 2025 में MG Windsor EV की कुल 46,735 यूनिट बिकी हैं। हर महीने करीब 4,000 यूनिट की लगातार बिक्री यह दिखाती है कि ग्राहक इस इलेक्ट्रिक कार को बेहद पसंद कर रहे हैं।

EV सेगमेंट में नया बेंचमार्क
MG Motor का कहना है कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में किसी एक EV मॉडल के साथ इतनी बड़ी बिक्री हासिल करने वाली यह भारत की पहली कंपनी है। साल 2025 में कंपनी की कुल EV बिक्री में 111 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, जबकि कुल कार बिक्री में 19 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया। खासतौर पर 2025 की आखिरी तिमाही में Windsor EV की बिक्री, 2024 की इसी अवधि के मुकाबले 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ी।

डिजाइन और टेक्नोलॉजी बनी बड़ी वजह
MG Windsor EV की सबसे बड़ी ताकत इसका डिजाइन और टेक्नोलॉजी है। कंपनी इसे भारत की पहली इंटेलिजेंट CUV बताती है, जिसमें सेडान और SUV दोनों का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है। JSW MG Motor India के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग मेहरोत्रा के अनुसार, Windsor EV आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई भविष्य की कार है। यह गाड़ी बैटरी-एज-ए-सर्विस मॉडल पर भी उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है और प्रति किलोमीटर चार्ज ₹3.90 है।

बैटरी और रेंज
MG Windsor EV में दो बैटरी विकल्प मिलते हैं। पहला 38 kWh बैटरी पैक, जो करीब 332 किलोमीटर की रेंज देता है। दूसरा 52.9 kWh बैटरी पैक, जिसकी रेंज 449 किलोमीटर तक जाती है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक कारों की मांग अब सिर्फ बड़े शहरों में नहीं, बल्कि टियर-2 शहरों और नए बाजारों में भी तेजी से बढ़ रही है।

MG Windsor EV की सफलता की वजह
MG Windsor EV ने अपनी दमदार रेंज, अलग डिजाइन और किफायती मॉडल के दम पर Tata Nexon EV और Hyundai Creta जैसी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें