
गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है। लेकिन मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल को टीम से रिलीज कर दिया गया है, जिसके बाद उनका खेलना पूरी तरह तय हो चुका है कि वे इस टेस्ट में नहीं उतरेंगे। अब बीसीसीआई जल्द ही नए कप्तान की घोषणा कर सकता है।
पहले टेस्ट के दौरान शुभमन गिल को गर्दन में चोट लगी थी। यही वजह रही कि वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने भी नहीं आए। उस समय ही आशंका जताई गई थी कि गिल दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। गुरुवार को जब भारतीय टीम प्रैक्टिस के लिए उतरी और गिल मैदान पर नहीं दिखे, तभी साफ हो गया कि उनकी उपलब्धता मुश्किल है।
न सिर्फ गिल दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं, बल्कि उन्हें पूरी टीम स्क्वाड से रिलीज भी कर दिया गया है। अब वे जल्द ही मेडिकल टीम से मिलकर उपचार कराएंगे। टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि वे गुवाहाटी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए नए कप्तान की घोषणा जल्द की जाएगी। मौजूदा उपकप्तान ऋषभ पंत को कमान मिलने की पूरी संभावना है और वे दूसरे टेस्ट में कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
टेस्ट सीरीज के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले भी खेलने हैं। फिलहाल गिल वनडे टीम के भी कप्तान हैं। अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो वनडे सीरीज के लिए भी नए कप्तान की घोषणा करनी पड़ सकती है। अब गिल की वापसी कब होगी, इस पर फैसला उनकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।














