कोल्हुई में बड़ा हादसा टला, दूध से लदा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलटा

गोरखपुर : सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दूध, दही और पनीर जैसे दुग्ध उत्पादों से लदा एक कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम उठे।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये ।रात में पुलिस उसकी निगरानी करती रही और सुबह कंटेनर को हटवा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर में भरे दुग्ध उत्पादों का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अनुमान है कि इस दुर्घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है। कंटेनर के पलटने से कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा। सूचना मिलते ही कोल्हुई पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करते हुए यातायात को वैकल्पिक मार्गों से संचालित कराया। सुबह करीब 8 बजे दो हाइड्रा मशीनों की मदद से कंटेनर को सीधा किया गया और मार्ग को पूरी तरह से संचालित कराया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि घटना रात की है। पुलिस बल ने रातभर मौके की निगरानी की और सुबह कंटेनर को हटवा कर मार्ग को पूर्ण रूप से संचालित कराया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत