
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक 25 वर्षीय युवती ने 12 दिसंबर 2025 को सोशल मीडिया पर लाइव जाकर अपनी जान ले ली। हैरान करने वाली बात यह है कि मेटा की सुरक्षा एल्गोरिदम ने उसकी आत्मघाती व्यवहार का तुरंत पता लगाते हुए अलर्ट जारी किया, लेकिन इसके आठ मिनट बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक युवती की जान जा चुकी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतका की पहचान जया पांडेय के रूप में हुई है। जया एक ब्यूटीशियन थी, और लखनऊ में अपने परिवार से अलग एक किराए के कमरे में रहती थी। उसकी एक प्रेम-प्रसंग की कहानी भी सामने आई है, जो पिछले कुछ महीनों से चल रही थी।
गुरुवार को जया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर अपने जीवन की पीड़ा और मानसिक तनाव का इजहार किया। उसने लाइव में अपनी व्यथा व्यक्त की और अपनी मौत का इरादा जाहिर किया। इस लाइव को मेटा के सुरक्षा एल्गोरिदम ने तुरंत पहचान लिया और उसने आत्मघाती व्यवहार के संकेतों को देखते हुए तुरंत ही सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया।
मेटा की तरफ से मिले इस अलर्ट के तुरंत बाद, स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस को जानकारी मिली कि जया अपने घर से महज 8 मिनट की दूरी पर गश्त कर रही थी। पुलिस तुरंत ही उसकी तलाश में जुट गई। जब वह उसके घर पहुंची, तो पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और जया को पंखे से चादर के सहारे लटकी हुई देखा। तत्काल ही उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जया का प्रेम-प्रसंग था और वह पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव में थी। उसकी मानसिक स्थिति को लेकर परिवार वालों को भी जानकारी दी गई है। फिलहाल, परिजनों की ओर से पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है।
यह भी पढ़े : लखनऊ : प्रेमिका को मनाने के लिए आधी रात को घर में घुसा पागल आशिक, नहीं मानी तो मार दी गोली, गंभीर घायल










