
नर्मदापुरम : शासकीय पीएमश्री हाई स्कूल हथवास के प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव पर महिला शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार और प्रेम प्रस्ताव भेजने के आरोप लगे हैं। शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रहलादी ने तीन सदस्यीय जांच टीम द्वारा तैयार रिपोर्ट के आधार पर प्राचार्य के निलंबन का प्रस्ताव जेडी नर्मदापुरम को भेजा है।
मामला तब सामने आया जब प्राचार्य ने स्कूल में पदस्थ एक महिला शिक्षिका को व्हाट्सएप पर ‘फूल तुम्हें भेजा है खत में’ और ‘आई लव यू’ मैसेज भेजकर हां या ना में जवाब मांगने का प्रयास किया। शिक्षिका ने इस आपत्तिजनक व्यवहार की शिकायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की, लेकिन प्रारंभ में कार्रवाई में देरी हुई।
जांच टीम ने शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर 13 शिक्षकों के बयान दर्ज किए। अधिकांश शिक्षकों ने प्राचार्य के आपत्तिजनक व्यवहार के अलावा अन्य शिकायतें भी साझा की। शिकायत में यह भी उल्लेख था कि प्राचार्य ने शिक्षिकाओं को प्रताड़ित किया और शिक्षा मंत्री का डर दिखाकर गलत गतिविधियों में शामिल किया, साथ ही रात में आपत्तिजनक मैसेज भेजे।
जांच टीम में शामिल सदस्य संजिव दुबे, सुनीता गढ़वाल, और शीला चौधरी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की गई और सभी प्रासंगिक बयानों को रिकॉर्ड किया गया। रिपोर्ट तैयार कर डीईओ को भेज दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रहलादी ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर प्राचार्य के निलंबन का प्रस्ताव आगे बढ़ाया गया है।