हाथरस/सिकंदराराव। कस्बा पुरदिलनगर में ललिता मैया की जात करने के लिए दूर दराज के क्षेत्र से महिलाओं की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। ललिता मैया के दर्शन कर पूजा अर्चना करने के बाद ललिता मैया के भक्तों ने यहां लगने वाले मेले का लुफ्त उठाया। मेले में जहां चाट पकौड़ी के स्टोलो पर महिलाओं की लाइनें लगी रहीं तो खेल खिलौनों की दुकानों पर बच्चों की भारी भीड़ देखी गई। बता दें कि पुरदिलनगर में हर साल होली के बाद से सावन माह तक ललिता मैया के मंदिर पर हर मंगलवार को ललिता मैया की जात का आयोजन किया जाता है। महिलाओं में मंदिर की अधिक मान्यता है। इस अवसर पर हर मंगलवार को यहां मेला भी लगाया जाता है। मेले में खेल खिलौनों व महिलाओं के सजने संवरने के सामानों की दुकानों के साथ साथ चाट पकोड़ी आदि खाने पीने की सामग्रियों के स्टोल लगाए जाते हैं। आसपास के क्षेत्र के साथ साथ दूर दराज के हजारों लोग इस अवसर पर यहां मैया का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं। मान्यता है कि मैया रानी यहां आने वाली महिलाओं के बच्चो को दीर्घायु का आशीर्वाद देकर उनके संकटों को हर लेती हैं।
खबरें और भी हैं...
UP Madrasa: SC ने यूपी मदरसा एक्ट को संवैधानिक माना, इलाहबाद HC का फैसला रद्द
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
महाराष्ट्र में भगवा जीत के लिए जमीन पर उतरा संघ, 300,000 से अधिक छोटी बैठकें आयोजित करेगा
देश, बड़ी खबर, महाराष्ट्र चुनाव