वैल्यू प्लस स्टोर बिल्डिंग में लगी भीषण आग

सीतापुर। शहर के स्टेशन रोड पर स्थित वैल्यू प्लस स्टोर बिल्डिंग में आज सुबह करीब दस बजे भीषण आग लग गई। जिससे चारो तरफ अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और शोरूम धू-धू कर जलने लगा। जानकारी पाते ही मौके पर दमकल गाड़ियां मौके पर जा पहुंची। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखो का सामान जलकर राख हो गया है। खबर लिखे जाने तक नुकसान के कीमत की जानकारी नही हो सकी थी।
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टॉप के निकट की है। यहां पर वैल्यू प्लस स्टोर करीब चार मंजिला बना हुआ है। जिसमें शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग की जानकारी तब हो पाई जब लपटें शीशा तोड़ कर बाहर निकलने लगी। इस दौरान सबसे नीचे दुकान पर सभी कर्मचारी सामान बाहर निकालने में लगे हुए थी। जब उन लोगों की नजर ऊपर की और निकलती हुई लपटों पर पर पड़ी तो वहां अफरा-तफरी मच गई। सभी इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान ऊपर से जलता हुआ कुछ सामान नीचे आकर गिरा। जिससे कर्मचारी और भी भयभीत हो उठे। वह सभी लोग बाहर निकल आए और इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। घटना का कारण छत पर लगे आउटडोर एसी में शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई