झांसी के मुख्य बाजार में लगी भीषण आग, 2 दुकानें जलकर खाक

झाँसी। कस्बे के मैन बाजार स्थित मुख्य मार्ग पर रविवार रात अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। रात्रि करीब 9:00 बजे जनरल स्टोर की दुकान में आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि किसी भी व्यक्ति की पास जाने की हिम्मत नहीं पड़ी। कुछ ही देर में आग ने पास में ही स्थित एक अन्य किराने की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों की भीड़ जुट गई। घटना के करीब 40 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पा लिया था।

बताया जा रहा है कि चिरगांव निवासी अखिलेश श्रीवास्तव की मुख्य मार्ग पर जनरल स्टोर और शामियाना की दुकान है। दुकान के आगे लगे वास की बल्लियों में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लपटें पास में स्थित प्यारेलाल शिवहरे की परचून की दुकान तक पहुँच गईं।

घटना में दोनों दुकानों के भीतर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इसके साथ ही दुकान के पास रखे सिंचाई के पाइप भी जल गए। इस हादसे में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें