लखनऊ। राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हरदोई रोड पर स्थित शाही कॉम्प्लेक्स में पहली मंजिल पर बने ग्रासरी स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं से पास ही स्थित नर्सिंग होम में भर्ती मरीज बेहाल हो गए। जिसके चलते उसको खाली करा लिया गया। वहीं आग के कारण दूसरी मंजिल पर फंसे एक परिवार को एफएसओ चौक आरके यादव ने सीढ़ी की मदद से नीचे उतारा। दमकल की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखा सारा सामान जल गया।
दमकल कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत
चौक एफएसओ आरके यादव के मुताबिक बुधवार सुबह शाही कॉम्प्लेक्स स्थित शाही ग्रॉसरी स्टोर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान बंद होने से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत का सामान करना पड़ा। आग ग्रॉसरी स्टोर में होने से धुआं ज्यादा होने से कॉम्प्लेक्स में ही स्थित न्यू नेशनल हॉस्पिटल को खाली कराया गया। साथ ही दूसरी मंजिल पर बने फ्लैट में रहने वाले इमामुल का परिवार फंस गया। जिसके चलते सीढ़ी की मदद से इनामुल हुसैन, उनकी पत्नी अतिया, भाई नूर आलम और मां अकलीमा को नीचे उतारा। साथ ही दूसरे बंद फ्लैट में बंधी बकरी को भी रेस्क्यू करके बचाया गया। आग बुझाने में धुआं के चलते थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। धुआं से आसपास के लोग भी परेशान थे।
शाही कॉम्प्लेक्स में आग
आग बुझाने में चौक फायर स्टेशन की तीन गाड़ियों के साथ ही आग को बुझाने के लिए चौक फायर स्टेशन की तीन, हजरतगंज फायर स्टेशन की दो दमकल व एक प्लेट-फार्म दमकल और एक-एक इंदिरानगर व बीकेटी फायर स्टेशन की दमकल को बुलाया गया था। शाही कॉम्प्लेक्स में आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने आग बुझाने के लिए वहां लगे फायर फाइटिंग सिस्टम के प्रयोग का प्रयास किया, लेकिन वह सही से काम नहीं कर रहे थे। इसके बाद दमकल को सूचना देने के साथ ही मार्केट के मालिक मलिहाबाद निवासी रजी आलम और प्रबंधक मो. सबी को सूचना दी गई।