
हाथरस : आज दोपहर को कोतवाली सासनी क्षेत्र के अंतर्गत हरि आइस कोल्ड स्टोरेज के चेंबर में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और कोल्ड स्टोरेज के चेंबर में रखा किराने का सामान जलने लगा , चेंबर में लगी भीषण आग को देखकर अफरा तफरी मच गई और कोल्ड स्टोरेज में मौजूद कर्मचारियों द्वारा आग को बजाने का प्रयास किया गया लेकिन वह असफल रहे l
सूचना मिलने ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई जहां उनके द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन 2 से 3 घंटे की भारी मशक्कत के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में असफल रही, बताया जा रहा है कि चेंबर में जो किराने का समान है उसमें भारी मात्रा में मिर्च रक्खी हुई थी, मिर्च के धुएं की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में मुश्किल हो रही है
फायर ब्रिगेड टीम के अनुसार ओल्ड स्वामी ने N O C भी ले रक्खी है l हाथरस जनपद की कई तहसीलों से आई फायर की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है l
जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोल्ड स्टोरेज के चेंबर में मसाले बनाने का सामान काफी मात्रा में रखा हुआ था जो आग लगने से जल का राख हो चुका है और फायर की टीम आग बुझाने में सफल हो रही हैl