
बहराइच : टीएफसी गारमेंट के गोदाम में लगी आग । मोहल्ले के निवासी भोलू ने धुआं उठता देखा लोगों को सूचना दी। गोदाम मालिक सोनू ने फौरन दमकल विभाग को खबर दी। तीन मंजिला इमारत में बने गोदाम में आग तेजी से फैल गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई, लेकिन बीच में पानी खत्म हो गया जिससे दिक्कत बढ़ी। टीम को दोबारा पानी भरकर आना पड़ा। इस बीच आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल मनीष कुमार ने बताया कि नुकसान का सही आकलन अभी नहीं हो पाया है ।