भोपाल के BHEL परिसर में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप


भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईए) के गेट नंबर 9 के पास परिसर के अंदर गुरुवार को वेस्ट मटेरियल में आग लग गई। बताया जा रहा है कि अंदर ऑयल की टंकियों में ब्लास्ट हुआ है। हजारों पेड़-पौधे आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर दमकल का गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बीएसईएल परिसर में जिस जगह आग लगी है, वह गेट नंबर 9 से करीब 200 मीटर दूर है। आग इतनी भीषण है कि बीएचईएल परिसर से करीब 20 फीट ऊंची आग की लपटें उठ रही हैं और परिसर से उठ रहा धुआं 15 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। मौके पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम तैनात है।

फिलहाल किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। हालांकि, फैक्टरी उससे काफी दूर है, लेकिन अंदर भी हड़कंप की स्थिति है। आग लगने की सूचना मिलते ही भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव समेत कई अफसर पहुंच गए हैं। मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर मौजूद हैं। हादसे को लेकर विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई