
पनियरा , महराजगंज। बाकी रेंज पनियरा के बेलासपुर बीट में शनिवार को दोपहर अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया और तेज धुआं उठता देख आसपास के लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी मौके पर पहुंचे वनकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बाकी रेंज पनियरा के बेलासपुर बीट के हरिराम बाबा के कूटी के पास नाला के किनारे शनिवार को दोपहर में आग लग गई और जैसे ही तेज धुआं उठना शुरू हुआ तो किसी ने वन विभाग के लोगो को जंगल में आग लगने की सूचना दिया। वन विभाग के लोग तत्काल मौके पर पहुंच कर आग को गांव की तरफबढ़ने से रोका । आग जंगल के तरफ नहीं आ पायी नदी के तलहटी में घास फूंस ही जल कर रह गया । वही आग लगने की घटना को लेकर वन क्षेत्राधिकारी पनियरा जगदंबा पाठक ने बताया कि वन विभाग के लोगो द्वारा काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया