अंबाला के मेगा मार्ट में लगी भीषण आग…आसपास की इमारतें करवाईं खाली

अंबाला : अंबाला शहर के प्रेम नगर स्थित विशाल मेगा मार्ट में मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे भयंकर आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही कर्मचारियों ने तुरंत बाहर निकलकर दमकल विभाग को सूचित किया। साथ ही आसपास की इमारतों को भी खाली कराया गया।

आग लगने के कारण पूरे क्षेत्र में धुआँ फैल गया। मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार भी पहुंचे और उन्होंने मेगा मार्ट के कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली। फिलहाल दमकल विभाग की गाड़ियां आग को नियंत्रित करने में जुटी हुई हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें