ऋषिकेश में ट्रक और ट्रोले की टक्कर के बाद भीषण आग, दो चालकों की मौत

ऋषिकेश : बुधवार तड़के ऋषिकेश के आरटीओ कार्यालय के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक ट्रक और ट्रोले की टक्कर के बाद ट्रोले में भीषण आग लग गई, जिससे दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

ऋषिकेश कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की ढालवाला पोस्ट से हेड कांस्टेबल अर्जुन पंवार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, एक बोरिंग मशीन लदा ट्रक और एक ट्रोला आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रोले में तत्काल आग भड़क उठी। आग की चपेट में आने से ट्रोले के चालक की मौके पर मौत हो गई, और ट्रक चालक भी नहीं बच सका।

एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने ट्रक में फंसे घायल व्यक्ति को निकालकर तुरंत अस्पताल भिजवाया। फायर सर्विस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल